जबलपुर
 किसानों द्वारा दिल्ली में किए गए आंदोलन पर सियासी बवाल मच गया है। किसानों के आंदोलन और फिर उसके बाद उपजे हालातों को लेकर अब राजनीतिक बयानबाज़ियाँ शुरू हो गई है मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा  ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) की आड़ में हुए पूरे घटनाक्रम को तांडव करार दिया है, उनका अंदेशा साफ तौर पर जाहिर करता है कि देश और सरकार के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही हैं।

जबलपुर प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।  गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) ने किसान आंदोलन की आड़ में हुए पूरे घटनाक्रम को तांडव करार दिया है, उन्होंने कहा है कि किसान कृषि संशोधन कानूनों की आड़ लेकर किसानों ने दिल्ली में अराजकता फैलाने का काम किया है, उनकी मानें तो गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में जो कुछ भी हुआ वह किसी रिहर्सल से कम नहीं है उनका अंदेशा साफ तौर पर जाहिर करता है कि देश और सरकार के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है लेकिन कोई ये बताने राजी नहीं है कि काले कानून में काला क्या है, गृह मंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि दूसरे के बच्चे को झूला झूला रही है कांग्रेस, क्योंकि आज विपक्ष मुद्दाविहीन है, कांग्रेस आंदोलन कर नही सकती है तो दूसरे के आंदोलन में हिस्सा लेने की कोशिश कर रही है।  उन्होंने कहा कि विपक्ष आग में घी डालने का काम कर रहा है,उससे कोई भला नहीं होने वाला है विपक्ष का।

Source : Agency